SARKAR HELP

UP Police Computer Operator Recruitment 2024 12th Pass Job For 985 Post Apply Online – 12Th पास यूपी पुलिस कम्प्यूटर ऑपरेटर भर्ती जारी

UP Police Computer Operator Recruitment 2024: यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2024: अगर आपने 12वीं या स्नातक पास कर ली है और उत्तर प्रदेश पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामर ग्रेड – 2 के रूप में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, तो हम आपको उत्तर प्रदेश द्वारा जारी नई भर्ती के बारे में बताएंगे। पुलिस यानी यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2024 जिसके लिए आपको इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना होगा।

इसके साथ ही हम आपको यह भी बताना चाहते हैं कि यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2024 के तहत कुल 985 रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2024 से शुरू होगी। आप 28 जनवरी, 2024 (ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि) तक आवेदन कर सकते हैं |

Name of the Boardउत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB)
Name of the ArticleUP Police Computer Operator Recruitment 2024
Type of ArticleLatest Job
Name of the PostComputer Operator and Programmer Grade 2
No of Posts985 Vacancies
Application Fees400 ₹ Only
Online Application Starts From07.01.2024
Last Date  of Online Application28.01.2024

हम उन सभी उम्मीदवारों और आवेदकों का हार्दिक स्वागत करते हैं जो उत्तर प्रदेश पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामर ग्रेड 2 के पद पर भर्ती होकर अपना करियर स्थापित करने में रुचि रखते हैं। इसलिए इस लेख में हम आपको यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2024 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे। पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको इस लेख को ध्यान से पढ़ना होगा।

वहीं हम सभी इच्छुक और योग्य आवेदकों को सूचित करना चाहेंगे कि यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए आपको आवेदन प्रक्रिया का पालन करते हुए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। हम आपको आश्वस्त करते हैं कि आवेदन प्रक्रिया के दौरान आपको किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए हम आपको आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी देंगे।

कार्यक्रमतिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरु किया जायेगा07 जनवरी, 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि28 जनवरी, 2024
शुल्क समायोजन एंव आवेदन मे संशोधन की अन्तिम तिथि30  जनवरी, 2024
पद का नामरिक्त पदोें की संख्या
कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड – ए930 पद
प्रोग्रामर ग्रेड – 255 पद
रिक्त कुल पद985 पद पद
Computer Operator Grade – A
श्रेणीरिक्त पदों की संख्या
अनारक्षित / सामान्य381
आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग91
अन्य पिछड़ा वर्ग249
अनुसूचित जाति193
अनुसूचित जनजाति16
रिक्त कुल पद930 पद
Programmer Grade – 2
श्रेणीरिक्त पदों की संख्या
अनारक्षित / सामान्य24
आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग05
अन्य पिछड़ा वर्ग14
अनुसूचित जाति11
अनुसूचित जनजाति01
रिक्त कुल पद55 पद
Name of Postअनिवार्य शैक्षणिक योग्यता
Computer Operator Grade – Aअनिवार्य शैक्षणिक योग्यतासभी आवेदक, 
भौतिक शास्त्र व गणित विषय मे मान्यता प्राप्त बोर्ड से  इंटर / 12वीं पास होने चाहिए
तथा
भारत सरकार के DOEACC द्धारा O Level Certificate प्राप्त किया हो आदि।
अधिमानी योग्यताआवेदक युवा ने,  प्रादेशिक सेना  मे कम से कम 2 वर्ष  की  अवधि  तक सेवा की हो,
NCC ” B ” Certificate प्राप्त किया हो  तथा
आवेदक ने, मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से कम्प्यूटर हार्डवेयर एंव कम्प्यूटर नेटवर्किंग का  कोर्स पूरा किया हो आदि।
आयु सीमाआवेदक की आयु कम से कम 18 साल  हो औरआवेदक की आयु 28 साल से अधिक  ना हो आदि
Programmer Grade – 2अनिवार्य शैक्षणिक योग्यतासभी आवेदक,मान्यता प्राप्त विश्वविघालय से  स्नातक पास  हो,
भारत सरकार के DOEACC द्धारा A Level Certificate प्राप्त किया हो आदि।
अधिमानी योग्यताआवेदक युवा ने,  प्रादेशिक सेना  मे कम से कम 2 वर्ष  की अवधि  तक सेवा की हो,
NCC ” B ” Certificate प्राप्त किया हो  तथाआवेदक ने, मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से कम्प्यूटर हार्डवेयर एंव कम्प्यूटर नेटवर्किंग का  कोर्स पूरा किया हो आदि।
आयु सीमाआवेदक की आयु कम से कम 21 साल  हो औरआवेदक की आयु 30 साल से अधिक  ना हो आदि।

हमारे सभी इक्छुक आवेदक जो कि, इस भर्ती मे आवेदन करना चाहते है वे कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते है जो, इस प्रकार से हैं –

  • UP Police Computer Operator Recruitment 2024 मे  ऑनलाइन आवेदन  करने के लिए सबसे पहले आपको इसके  Official Website  के होम – पेज पर जाना होगा |
  • होम- पेज पर आने के बाद आपको LATEST NOTICE: में UP Police Computer Operator Recruitment 2024 का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार को होगा –
UP Police Computer Operator Recruitment 2024
  • अब यहां पर आपको  Apply Online  का विकल्प मिलेगा जिस पऱ आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने  इसका  Application Form खुल जायेगा जो कि,  इस प्रकार का होगा –
UP Police Computer Operator Recruitment 2024
  • अब आपको इस  Application Form को भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा,
  • इसके बाद आपको  आवेदन शुल्क  का पेमेंट  करना होगा औऱ
  • अन्त मे, आपको  Submit के ऑप्शन पर  क्लिक करना होगा जिसके बाद अंत में आपको आपके आवेदन  की रसीद मिल जाएगा, जिसे आपको ,प्रिंट कर लेना है ।

Important Links

Official Notification1. Computer Operator
2. Programmer Grade – 2
Direct Link To Apply Online कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के पदों पर सीधी भर्ती-2023
पदों की संख्या: 930 ।
आवेदन की अंतिम तिथि: (28-01-2024)
 प्रोग्रामर ग्रेड-2 के पदों पर सीधी भर्ती-2023 ।
पदों की संख्या: 55 ।
आवेदन की अंतिम तिथि: (28-01-2024) । 
Join Our Telegrams GroupClick Here

Applicants should have completed their intermediate education in any field from a recognized board. They should have also completed O level DOEACC, recognized by the Government of India or an equivalent qualification. The age of the candidates must be between 18 and 28 years.

Applicants must possess a Bachelor’s degree in computer science or a related field. Additionally, they should have demonstrated work experience as a computer operator. Proficiency in computer electronics, encompassing circuit boards, chips, processors, and peripheral equipment, is required. Exceptional problem-solving abilities are also essential.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *