SARKAR HELP

RPSC AE Recruitment 2024: Notification आवेदन कैसे करे | क्या है पूरी जानकारी rpsc.rajasthan.gov.in

RPSC AE Recruitment 2024: इस लेख में आपको RPSC के बारे में जो नई भर्ती आई है उसे बताने वाला हु | राजस्थान लोक सेवा आयोग अर्थात (RPSC) ने सहायक अभियंता प्रतियोगी परीक्षा 2024 के माध्यम से 1024 सहायक अभियंताओं (AE) की भर्ती के लिए अधिसूचना को जारी किया है। RPSC AE Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन फॉर्म 14 अगस्त 2024 से शुरू होगा।

इस सुचना को 5 अगस्त 2024 को ही जारी कर दिया गया था और ऑनलाइन आवेदन 14 अगस्त से 12 सितंबर 2024 तक रखा गया है। जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरने के लिए इन्तजार कर रहे थे, उनका इन्तजार समाप्त हो गया, अब वे RPSC AE रिक्ति 2024 के लिए वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

RPSC AE Recruitment 2024 Date Details

इसका Recruitment Organization का नाम Rajasthan Public Service Commission (RPSC) है, और इसका एग्जाम नाम Assistant Engineer Combined Competitive Examination 2024 है, और इसके कुल पोस्टो की संख्या 1014 है, इसका ऑफिसियल वेबसाइट rpsc. rajasthan. gov.in है | इसके लिए अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप 14 August से 12 September 2024 तक आवेदन कर सकते है |

RPSC AE Recruitment 2024
Recruitment OrganizationRajasthan Public Service Commission (RPSC)
Exam NameAssistant Engineer Combined Competitive Examination 2024
Total Vacancies1014
Pay ScaleGrade Pay Rs. 5400/- (Level- 14 Pay Matrix)
Apply Start Date14 August 2024
Apply Last Date14 August to 12 September 2024
Official Websiterpsc. rajasthan. gov.in

RPSC AE Recruitment 2024 का Application Fee

General, OBC (CL), and EBC (CL) के application fee is Rs. 600/- है,और SC/ ST/BC (NCL), EBC (NCL), EWS, and PWD candidates के लिए Rs. 400/-.है जिसे आप ऑनलाइन भुगतान कर सकते है |

RPSC AE के लिए Vacancies, Age Limit और Eligibility कितने है?

 सबसे पहले मैं आपको बता दूँ की RPSC AE के लिए आयु सीमा 21-40 साल तक है| और यह 1 January 2025 तक लागु है फिलहाल, इसकी कुल भर्ती 1014 है, तथा इसके लिए योग्यता B.Tech/ B.E. in Related Field होना चाहिए |

Post NameVacancyQualification
Assistant Engineer (AE)1014B.Tech/ B.E. in Related Field
RPSC AE Recruitment 2024 Vacancies

RPSC AE Recruitment 2024 का Selection Process जाने पूरी जानकारी

RPSC AE Recruitment 2024 के चयन प्रक्रिया में सबसे पहले लिखित परीक्षा उसके बाद साक्षात्कार, दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा शामिल है।

  • Prelims Written Exam
  • Mains Written Exam
  • Interview
  • Document Verification
  • Medical Examination

RPSC AEN Recruitment 2024 के लिए आवेदन कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट rpsc.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाना पडेगा |
  • यदि आप राजस्थान के SSO पोर्टल पर पहले से पंजीकृत नहीं हैं, तो आपको पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करना होगा।
  • पंजीकरण पर्क्रिया पूरा होने के बाद आप लॉगिन करें और RPSC AEN भर्ती 2024 आवेदन पत्र को पूरा करे।
  • उसके बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें |
  • आवेदन पत्र जमा करें और उसका प्रिंटआउट जरुर लेलें।

Important Links

RPSC AE Recruitment 2024 Notification PDFClick Here
Download Sarkar Help AppClick Here
Check Other Govt. Jobs & PDFClick Here
Join Our Telegram GroupClick Here
RPSC AEN Recruitment 2024 Online FormClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *