Bihar Udyami Yojana 2024-25:- बिहार में उधमी योजना के लिए फिर से आई है ऑनलाइन भर्ती, इस योजना के तहत आपको मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का डेट कब तक है 2024 में और आप उद्योग के लिए कैसे आवेदन करे की जिससे आपका आवेदन सही से हो जाए , आपको बहुत ही जल्द आवेदन को स्वीकृत कर लिया जाए, अगर आप आवेदन अच्छे केटेगरी में करते है तोही आपको उधोग करने के लिए पैसा बिहार सरकार के द्वारा फण्ड प्राप्त कर सकेंगे |
आपके मन में बहुत से सवाल आ रहे होंगे जैसे मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का फॉर्म कब भरा जाएगा? , मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का डेट कब तक है 2024? , मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में कौन कौन सा डॉक्यूमेंट लगेगा? या मुख्यमंत्री उद्यमी योजना लिस्ट 2024 में कब तक आएगा, तो ये जितने भी सवाल है इन सभी का जवाब आपको एक – एक करके दिया जाएगा, लेकिन आपको सबसे पहले इस लेख को अच्छे से पढना पड़ेगा तब आपको आपके सवाल का जवाब मिल पाएगा |
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का फॉर्म कब भरा जाएगा | मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का डेट कब तक है 2024 मे ?
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का फॉर्म 01/07/2024 को शुरू हुआ है, और इसकी अंतिम तिथि 31 July 2024 को है, ये कहा नहीं जा सकता है, की इस फॉर्म को भरने के लिए आगे भी दिन बढाया जाए, और इस योजना का मतलब ये है की आप खुद का एक अच्छा सा बिजनेस बिहार राज्य में कर सकतें है और सभी श्रेणी के बेरोजगार युवाओं को बिहार सरकार द्धारा पूरे ₹ 10 लाख रुपयो का लोन दिया जाएगा, जिसको आप क़िस्त के माध्यम से सिर्फ 5,000,00 को सधाना होगा | और आपको ध्यानपूर्वक इस लेख को पढ़ना भी होगा। तभी आप लोन के लिए अप्लाई कैसे करे जिससे आपका लोन पास हो जाए, ये भी ध्यान में रखना होगा |
Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2024-25 कौन कौन Apply कर सकते है ( Qualification)
सबसे पहले आपको ये ध्यान में रखना है की आप 12th पास होना चाहिए, कोई भी सबजेक्ट हो आप आवेदन कर सकते है, और आप अल्प्संख्यक हो या निचे दिए गए कोई हो लेकिन इसके अलावा और कोई भी Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2024-25 के लिए आवेदन नहीं कर सकता है |
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में कौन कौन सा डॉक्यूमेंट लगेगा?
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में डॉक्यूमेंट निम्नलिखित लगेगा, जैसे निचे दिया गया है :-
- जो आवेदक है उनका, मूल आधार कार्ड,
- Bihar Udyami Yojana 2024-25 के अंतर्गत सभी आवेदको के पास बिहार राज्य का मूल स्थायी निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए, तथा जहाँ आप बिजनेस करना चाहते है, वह का भी डिटेल्स लगेगा लेकिन डॉक्यूमेंट में अपलोड नहीं किया जाएगा |
- आवेदक का जाती प्रमाण पत्र
- आवेदक का 10वीं कक्षा का मार्कशीट होना चाहिए,
- 12वीं कक्षा का मार्कशीट होना चाहिए,
- आवेदक का पैन कार्ड,
- आवेदक का 120 KB की लेटेस्ट फोटोग्राफ होना चाहिए,
- आवेदक का हस्ताक्षर का नमूना जो कि 120 KB का हो,
- युवा का रद्द या कैंसिल किया हुआ चेक तथा उसके साथ,
- आवेदक युवा का Bank Statement आदि।
How To Apply Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2024-25
- Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2024-25 में आपको आवेदन करना है तो सबसे पहले उपर दिए गए सभी बातो को ध्यान से पढ़े, पढने के बाद आप इसके ऑफिसियल website udyami.bihar.gov.in पर चले जाए तथा,
नोट :- ध्यान रहे आप कौन से केटेगरी को चुन रहे है पहले ही देख लेना है |
step 1 :- अगर आप ऑफिसियल साईट पर जातें है तो आपको कुछ ऐसा दिखाई देगा आपको क्लिक Here पर दबा देना है |
Step 2 :- उसके बाद आपको निचे जैसा पेज दिखाई देगा आपको उसे पूरा भर लेना है, उसके बाद आपके पास एक पासवर्ड जाएगा आगे,
Step 3 :- अपना आधार नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है,
Step 4 ;- उसके बाद आपको इसे पूरा भर लेना है और आगे की सभी जानकारी को ध्यान से पूरा भर लेना है,
Step 5 :- अंत में आप अपना सारा डॉक्यूमेंट को अपलोड कर लेना है, अपलोड होने के बाद आपको सबमिट भी कर लेना है, इस तरह आप अपना फॉर्म भर पाएँगे |
Official Website | Click Here |
Download Sarkar Help App | Click Here |
Join Our Telegram Group | Click Here |
Check Other Govt. Jobs | Click Here |